आचार्य और सेवादार काम के बहाने बुलाते थे कमरे में -मामला उजागर होने पर पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज, आचार्य गिरफ्तार
उज्जैन। धार्मिक नगरी में पंडिताई की पढ़ाई करने वाले नाबालिगों से यौन शोषण का मामला सामने आया है। आचार्य और सेवादार काम के बहाने नाबालिगों को कमरे में बुलाते थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आचार्य गिरफ्त में है। जिससे पूछताछ की जा रही है।बड़नगर मार्ग पर 30 साल पुराने गुरुकुल दण्ड़ी सेवा आश्रम में कक्षा 5 वीं से 12 वीं तक बच्चों को पंडिताई की शिक्षा ग्रहण कराई जाती है। आश्रम के नाबालिगों ने कुछ दिन पहले अपने साथ यौन शोषण होने की खबर परिजनों तक पहुंचाई। मंगलवार शाम परिजन आश्रम पहुंचे और मामला महाकाल थाने तक जा पहुंचा। जहां तीन नाबालिगों ने पुलिस को बताया कि आचार्य राहुल शर्मा निवासी आष्टा और सेवादार अजय ठाकुर निवासी हासामपुरा उन्हे रात में कमरे में बुलाते थे। उसके बाद गलत काम करते थे। विरोध करने पर धमकाया जाता और मारपीट की जाती थी। पुलिस ने देवास के रहने वाले 12 वर्षीय बालक की शिकायत पर मंगलवार-बुधवार रात 1130 बजे आचार्य और सेवादार के खिलाफ धारा 11, 12 पास्को एक्ट 2012 में प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस मामला सामने आने के बाद आश्रम भी पहुंच गई थी। जहां से आचार्य राहुल शर्मा को गिरफ्तार किया गया। आश्रम संचालक ने सेवादार को निकाला बताया जा रहा है कि चैत्र नवरात्रि में बच्चों ने मामले की शिकायत आश्रम संचालक गजानंद सरस्वती से की थी। उन्होने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराने के बजाय सेवादार अजय को निकाल दिया था। लेकिन आचार्य की हरकत पर बच्चों ने परिजनों को खबर पहुंचा दी। जिसके बाद मंगलवार को ब्यावरा, मंदसौर के गरोठ और देवास के रहने वाले अभिभावको के साथ अन्य जिलों से आये करीब 20 बच्चों के परिजन भी पहुंच गये। उस दौरान आचार्य का नाम सामने आया। अभिभावको ने बनाया था वाट्सग्रुप बताया जा रहा है कि कुछ बच्चों ने अपने अभिभावको को आचार्य और सेवादार की करतूत बताई तो अभिभावको ने एक वाट्सएप ग्रुप बनाया और आश्रम में पढ़ने वाले 70 से 80 बच्चों के अभिभावको को जोड़कर उसमें मामला वायरल किया। जिसके बाद अभिभावको ने अपने बच्चों से चर्चा की, करीब 19 बच्चों ने आचार्य और सेवादार की करतूत की पुष्टि की। इनका कहना पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के साथ गलत होने का मामला सामने आने पर पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। एक को गिरफ्तार किया गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है।
जयंतसिंह राठौर, एएसपी