सप्लाई की मुख्य पाईप लाईन हुई क्षतिग्रस्त, आम लोगों की तरफ भी देख ले सरकार

सुसनेर। गर्मी बढ़ने के साथ पानी की खपत भी बढ़ गई है। नल कनेक्शन में पर्याप्त पानी नहीं आने से लोगों को पहले से ही परेशान होना पड़ रहा है। नगर के अंदरूनी हिस्से जहां के अधिकांश हिस्सों में टेंकरों से पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है। ऐसे में पिछले तीन दिनों से बंद पड़ी पेयजल योजना ने और बड़ी परेशानी कर दी है। सुसनेर निवासी कालीबाई,कलाबाई,दिपेंद्र सिंह,कालू सोनी का कहना है कि चुनाव में लगी सरकार हमारी परेशानी भी सुन ले। पेयजल की सप्लाई नहीं होने से महिलाएं और युवतियां सुबह शाम हैंडपंप और टैंकरों पर एक घड़ा पानी भरने को लाइन लगा रही हैं। उनके साथ में छोटे बच्चों भी धूप में तप रहे हैं। तब कहीं जाकर परिवार का कंठ तर हो पा रहा है। जिनके ऊपर पानी की व्यवस्था का दायित्व है वे ये कहते होवें कि पेयजल की पाईप लाईन फूट गई है। पाईप लाईन क्षतिग्रस्त करने वाले नप के ठेकेदार जिम्मेदारी ले नहीं रहा है। जिसके चलते पेयजल सप्लाई का कार्य रही कंपनी पाईप लाईन को सुधारने में के कार्य में लगी है।पाईप लाईन फूटने से नगर के हाथी दरवाजा,सराफा बाजार,शुक्रवारिया बाजार,इतवारिया बाजार आदि हिस्सों में पेयजल की सप्लाई बंद है। पेयजल के मुख्य जल स्त्रोत कीटखेड़ी बॉध में पानी का स्तर काफी है किंतु पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने से सप्लाई बंद है। अभी वर्तमान में नगर में 48 घंटों में एक बार, एक नल से 500 से 600 लीटर पानी की सप्लाई हो रही है। वह भी कम प्रेशर से नतीजा पर्याप्त मात्रा में पानी के बाद भी जलसंकट पैदा हो गया है। गौरतलब है कि नगर में पेयजल सप्लाई मल्टी अर्बन कंपनी के माध्यम से हो रहा है।