प्रियांशी, अन्वेषिका व संकल्प राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य चक्र में

देवास। मध्यप्रदेश बेडमिंटन एसोसिएशन द्वारा विदिशा में आयोजित बालाजी मध्यप्रदेश आॅफिशियल राज्य स्तरीय मिनी एंड सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवास के खिलाड़ी प्रियांशी थपलियाल अन्वेषिका दुबे व संकल्प मालवीय ने मुख्य चक्र में प्रवेश किया। प्रियांशी थपलियाल ने बालिका सिंगल अंडर 15 के पात्रता चक्र के अंतिम मुकाबले में इंदौर की स्वस्ति शर्मा जो कि अंडर -13 आयु वर्ग कीं स्टेट विजेता है को सीधे सेटों में 15/14 15/12 से व संकल्प मालवीय और प्रियांशी थपलियाल की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स अंडर 15 के अंतिम मुकााबले में इंदौर के ही अनन्न्या शारदा, हिमांशु सरोदे की जोड़ी को 09/15, 15/06, 15/07 से पराजित कर प्रतियोगिता के मुख्य चक्र में प्रवेश किया, वही अन्वेषिका दुबे को बालिका सिंगल्स अंडर 13 वर्ग में मुख्य चक्र में जगह मिली है। टीम मैनेजर जिज्ञासु दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के करीब 350 से अधिक खिलाड़ी ने भाग लिया। जिले के सभी खिलाडि?ों ने प्रतियोगिता में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए मुख्य चक्र में प्रवेश किया। यह खिलाड़ी कुशभाऊ ठाकरे बैडमिंटन हॉल पर जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर के मार्गदर्शन में एन.आई.एस कोच अर्जुन सिंह व रोहित गुप्ता से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। खिलाडि?ों को आगामी मैच के लिए विभागीय अधिकारी जावेद पठान व पप्पी मर्सकोले ने शुभकामनाएँ दी। फोटो क्रमांक 003