प्रति क्विंटल गेंहू की खरीदी पर एक रूपए के मान से 1.15 लाख की रिश्वत लेते सहायक पंजीयक धरा गया
उज्जैन । संभागीय लोकायुक्त पुलिस ने गुरूवार को पूर्वान्ह में शाजापुर जिले के सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं आर सी जरिया को गेंहु उपार्जन करने वाली 5 संस्थाओं की और से 1 लाख 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा है। शिकायतकर्ता दास्ताखेडी समिति प्रबंधक हरिदास वैष्णव से रिश्वत की राशि लेते हुए उन्हें पकडा गया ।
लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि सहायक पंजीयक ने आवेदक दास्ताखेडी समिति प्रबंधक एवं उसके साथ ही कृषि उपज के उपार्जन करने वाली गेंहु उपार्जन करने वाली समितियों से खरीदी पर प्रति कुंतल एक रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की गई थी। साथ ही धमकी दी जा रही थी कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो समितियों को खरीदी के दायरे से बाहर करने की कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार पांच समिति प्रबंधकों दास्ताखेड़ी से 50 हजार , गोदना समिति से16 हजार, 3. केवड़ाखेड़ी समिति से 21हजार ,4. मंगलाज समिति से 9 हजार, 5. नोलाय समिति से 19 हजार इस प्रकार कुल 1 लाख 15 हजार रूपए रिश्वत की मांग की गई थी। इसे लेकर समिति प्रबंधकों की और से आवेदक हरिदास वैष्णव ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। इस शिकायत की पुष्टि होने पर गुरूवार को आवेदक रिश्वत की राशि 1.15 लाख रूपए लेकर आरोपी ने बुलाया था। इस पर शिकायतकर्ता राशि लेकर आरोपी सहायक पंजीयक के शासकीय कार्यालय किला रोड शाजापुर पहुंचा था। आरोपी ने रिश्वत की पूरी रकम लेकर अपने टेबल के ड्राज में रखी थी । शिकायतकर्ता का ईशारा मिलते ही लोकायुक्त के दल ने कार्यालय में ही आरोपी को दबोच लिया और रिश्वत की रकम बरामद की है। नियमानुसार आरोपी की सांकेतिक गिरफ्तारी कर उसे नोटिस पर रिहा किया गया है। आरोपी उज्जैन निवासी है और प्रति दिन आदर्श आचरण संहिता में भी अपने जिला मुख्यालय पर निवास न करते हुए उज्जैन आना जाना करता था। लोकायुक्त के दल में दो राजपत्रित अधिकारी में डीएसपी सुनील तलान एवं इसरार,लोकेश, शिवकुमार शर्मा रमेश डाबर , श्याम शर्मा, पांच साक्षी सहित 12 सदस्य शामिल थे।