कस्टडी में हुई थी चोरी करने वाले व्यक्ति की मौत पुत्र बोला आर्थिक तंगी के चलते पिता करने लगे थे अपराध
उज्जैन। ज्यूपिटर की डिक्की से 2 लाख चोरी करने वाले व्यक्ति की मौत होने के बाद गुरुवार सुबह पुलिस ने डॉक्टरों की पैनल से मजिस्ट्रियल जांच के बीच पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पुत्र ने बताया कि आर्थिक परेशानी के चलते पिता अपराध करने लगे थे। पिता की मानसिक स्थिति बिगड़ चुकी थी।उद्यन मार्ग पर रहने वाले आईस्क्रीम डिस्टीब्यूटर राधेश्याम कुमरावत की ज्यूपिटर की डिक्की तोड़कर 2 लाख रूपये चोरी करने वाले व्यक्ति राधेश्याम शर्मा 60 वर्ष निवासी तुलसीनगर इंदौर की बुधवार को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। उसे घबहराट होने के बाद माधवनगर अस्पताल ले जाया गया था। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत होना सामने आया था। देर रात पुलिस ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया था कि उससे 1 लाख 15 हजार रूपये बरामद करने के साथ एक्टिवा जप्त की गई। उसका बीपी हाई हो गया था वह उल्टियां कर रहा था और घबराहट होने की बात कह रहा था। एएसपी गुरूप्रसाद पारशर ने यह भी बाताया था कि उसकी तबीयत उज्जैन लाते वक्त रास्ते में बिगड़ी थी। परिजनों को पुलिस कस्टडी में राधेश्याम की मौत होने की खबर मिली तो उज्जैन पहुंचे। एसपी प्रदीप शर्मा ने मामले में मजिस्ट्रियल जांच के साथ डॉक्टरों की पैनल से पोस्टमार्टम कराने की बात कहीं। जिला अस्पताल में सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान पैनल में डॉ. कपिल वर्मा, डॉ. मोहन पंडित और ड्युटी डॉ. अदिति शामिल रहे। इंदौर से आये पुत्र मनोज शर्मा ने बताया कि पिता प्रापर्टी का काम करते थे। उसके बाद घर से साड़ी का कारोबार शुरू किया गया था। अटैक आने के बाद काम बंद कर दिया था। उनकी दिमागी हालत खराब हो गई थी। वह चोरी जैसा अपराध करने लगे थे। इंदौर में दो बार पुलिस ने पकड़ा था। पुत्र को माधवनगर पुलिस पूरी तरह से घेरे हुई थी और मीडिया से बचाने का प्रयास कर रही थी। जिला अस्पताल में सीएसपी दीपका शिंदे, टीआई राकेश भारती, एसआई पवन वास्कले सहित पुलिस बल मौजूद था। गिरफ्तार करने वाला पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है कि इंदौर से राधेश्याम शर्मा को गिरफ्तार क्राइम टीम के साथ उज्जैन लाने वाले पुलिसकर्मी को मौत की खबर पता चली तो उसकी तबीयत भी बिगड़ गई थी। उसे रात में उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरे मामले को लेकर पुलिस पहले ही सवालों के घेरे में आ चुकी थी। वहीं पुलिसकर्मी की तबीयत बिगड़ने पर विभाग में दबी जुबान कई तरह की चर्चा होने लगी। यह जानकारी भी सामने आई है कि हिरासत में आये राधेश्याम की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद ही हो गई थी, लेकिन उसे वेंटिलेटर पर रख हालत गंभीर होना बताया जा रहा था। मीडिया खबर मिलने पर अस्पताल पहुंच गई थी। उसके बाद पुलिस ने रात 11 बजे मौत की पुष्टि की।