मंदिर में वारदात करते रंगेहाथ पकड़ाया इंदौर का बदमाश
उज्जैन। माता मंदिर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दे रहे इंदौर के बदमाश को पुजारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रंगेहाथ पकड़ लिया। बदमाश कार में सवार होकर वारदात करने पहुंचा था। पुलिस ने रविवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। मोहनगर में शनिवार-रविवार रात 1 बजे के लगभग अम्बे माता मंदिर के सामने इंदौर पासिंग कार खड़ी देख राजेश नामक युवक को शंका हुई। उसने मंदिर के पुजारी अनिरुद्ध पांड़े का कॉल किया। पुजारी ने अपने साथी कुलदीप को मंदिर पहुंचने के लिये कहा और खुद भी लक्ष्मीबाई मार्ग से मोहननगर के लिये रवाना हो गये। मंदिर पहुंचने पर ताला टूटा दिखाई दिया। अंदर एक बदमाश दानपेटी तोड़ रहा था। उसने पुजारी को देख भागने का प्रयास किया लेकिन पकड़ा गया। डायल 100 को चोर के रंगेहाथ पकड़ाने की खबर मिली तो मौके पर पहुंची गई। चिमनगंज थाने के एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि बदमाश जूनी इंदौर के बलाई मोहल्ला में रहने वाला सुखेश पिता सुरेश है। उसने मंदिर में लगे पांच चांदी के छत्र चोरी कर लिये थे। जिसे बरामद करते हुए उसकी कार को जब्त किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि उसका ससुराल नागझिरी क्षेत्र में है। रात को वारदात कर इंदौर निकलने की योजना थी। पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।