इमरती मामला : पटवारी के खिलाफ भाजपाई बवाल– इंदौर में चूड़ियां लेकर पहुंची महिलाओं से हो गया भगवान राम का अपमान!

 

बैतूल में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पुलिस ने कराया अलग

इंदौर/ बैतूल। पूर्व मंत्री इमरती देवी पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादित बयान को लेकर मध्यप्रदेश में प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं। ​​​​​बैतूल के घोड़ाडोंगरी में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटवारी को काले झंडे दिखाए। वहीं, इंदौर में भाजपा की महिला कार्यकर्ता जीतू के घर पर चूड़ियां लेकर पहुंचीं। उन्होंने जीतू पटवारी के पोस्टर को अपने पैरों तले जमकर रौंदा। पोस्टर फाड़ भी गया। इस प्रदर्शन के दौरान वह यह भूल गई की पोस्टर में जीतू पटवारी के साथ भगवान राम का फोटो भी है, जिनका अनजाने में अपमान हो गया। कांग्रेस अब भगवान राम के अपमान को लेकर हमलावर हो गई है। इधर भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि कांग्रेस के लोगों ने जानबूझकर इलाके में लगे धार्मिक पोस्टरों को पहले जमीन पर पटका, फिर पैरों से कुचला, फिर उन पोस्टरों को प्रदर्शन के बीच लाकर जानबूझकर पटका और साजिश करते हुए उसके वीडियो बनाकर यह झूठा आरोप लगाने में लग गए कि महिला मोर्चे की बहनों ने यह कृत्य किया है।
अन्य जिलों में भी भाजपा कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में सभा को संबोधित करने घोड़ाडोंगरी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जब सभा स्थल से रवाना हो रहे थे, तब बीजेपी कार्यकर्ता दुर्गा चौक पर हाथों में काले झंडे लेकर सड़क पर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और जीतू पटवारी के वाहन की ओर जाने लगे। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी पहुंच गए और विरोध करने वालों से उनकी कहासुनी, झड़प भी हुई। नारेबाजी कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के बाद पुलिस की सुरक्षा में जीतू पटवारी का वाहन मुलताई की ओर रवाना किया जा सका।
कांग्रेस के लोग भी भड़के
इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेसियों ने पुलिस के सामने ही काले झंडे दिखाने पर रोष जताते रहे।

प्रदर्शन में हुआ पोस्टर विवाद

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है। भाजपा जीतू पटवारी के बयान का चौतरफा विरोध कर रही है। इंदौर में जीतूँगा पटवारी के घर का घेराव करने पहुँची महिला मोर्चा की कार्यकर्ता ओर कांग्रेसी आमने सामने हो गए।

पोस्टर में भगवान राम का भी था फोटो, महिलाओं ने किया अपमान, कांग्रेस भी हुई हमलावर

दरअसल, महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ द्वारा जीतू पटवारी के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी। ऐसे में कुछ महिलाओं द्वारा जीतू पटवारी के घर के बाहर लगे पोस्टर भी फाड़ दिए गए ओर पोस्टर को पैरों से कुचला गया। इन पोस्टरों में जीतू पटवारी के साथ ही भगवान राम, सीतामाता और हनुमान जी की तस्वीर थी। ऐसे में कांग्रेसी भी आक्रोशित हो गए और उन्होंने महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं को पोस्टर फाड़ने से रोकने की कोशिश की। कांग्रेसियों ने भी जय- जय सियाराम के नारे लगाए। कांग्रेसियों का कहना था कि राजनीतिक विरोध अलग बात है लेकिन भगवान का अपमान उन्हें बर्दाश्त नही है। इसलिए उन्होंने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ को पोस्टर फाड़ने से रोकने की कोशिश की वही दूसरी तरफ विरोध प्रदर्शन को देखतें हुए जीतू पटवारी के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया था। आचार संहिता में हुए इस विरोध प्रदर्शन को लेकर पुलिस का कहना है कि जो भी नियमानुसार होगा वैसी कार्रवाई की जाएगी।