शेयर मार्केट में तेज गिरावट: सेंसेक्स में ऊपरी स्तर से 1,217 अंक लुढ़का
मुंबई। 3 मई को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 22,794 का आॅल टाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद ये यह नीचे आकर 172 अंक की गिरावट के साथ 22,475 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स दिन के हाई 75,095 से 1,217 अंक गिरा। ये 732 अंक की गिरावट के साथ 73,878 के स्तर पर बंद हुआ। इसके 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी देखने को मिली। एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ज्यादातर सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.03% की गिरावट रही। इसके अलावा निफ्टी आॅयल एंड गैस में 0.98%, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.76 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.89 प्रतिशत और निफ्टी आॅटो में 0.85 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।