वैवाहिक स्थल से पर्स चुराकर भागे बदमाश कैमरे में हुए कैद

उज्जैन। वैवाहिक समारोह स्थल से दुल्हे की मां का पर्स चुराकर भागे बदमाशों के फुटेज सामने आये है। बेग में मोबाइल रखा था, जिसकी लोकेशन चिंतामण मार्ग तक टेÑस भी हुई है। लेकिन शुक्रवार शाम तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि गुजरात के बडोदरा में रहने वाली ज्योति पति मधुसुदन लढ्डा मूलरूप से आगररोड चिमनगंज क्षेत्र की रहने वाली है। उनके बेटे सोम्य का विवाह महाराष्ट्र की रहने वाली युवती से हुआ है। गुरूवार को होटल इम्पीरियल में रिसेप्शन रखा गया था। रात 11 बजे के लगभग स्टेज पर ज्योति लढ्डा ने अपना पर्स दुल्हा-दुल्हन को बैठेने के लिये लगाए गये सोफे पर रखा और मेहमानों के साथ फोटो सेशन के लिये खड़ी हो गई। उसी बीच बेग चोरी हो गया। जिसमें सोने की इयररिंग, टॉप्स, सोने का नेकलेस, चेन, माथे का टीका चेन, तोफेट में आया 50 ग्राम चांदी का सिक्का, दो चांदी के कड़े और लिफाफे के साथ 1 लाख से अधिक कीमत का आईफोन रखा था। मामले की सूचना मिलने पर नीलगंगा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। वहां लगे कैमरों के फुटेज देखे गये। जिसमें एक युवक तेजी से स्टेज की ओर आता दिखाई दिया। जिसने पीछे से बेग उठाया और तेजी के साथ दूसरी ओर से बाहर निकल गया। बाद उसका साथी बाइक स्टार्ट कर खड़ा था। दोनों भाग निकले। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कराई गई, जो चिंतामण मार्ग तक ही होना सामने आई। जिसके बाद लोकेशन नहीं मिल पाई। पुलिस मामला दर्ज कर फुटेज में दिखाई दिये बदमाशों के साथ उनकी बाइक का नबंर ट्रेस करने की कोशिश में लगी है। बदमाश आसपास के होना प्रतीत हो रहे है।