बेटी की डोली उठने से पहले पिता की उठी अर्थी -पांच दिन पहले हुई थी दुर्घटना, उपचार के दौरान मौत
उज्जैन। बेटी की शादी को लेकर पूरी तैयारी कर चुका परिवार उस वक्त परेशानी में आ गया, जब पिता दुर्घटना में गंभीर घायल हो गये। पांच दिनों से चल रहे उपचार के बाद गुरूवार-शुक्रवार रात पिता की मौत हो गई। 3 दिन बाद बेटी की डोली उठने वाली थी। उससे पहले पिता की अर्थी उठाई गई। ग्राम बिछडोद में रहने वाले कृषक छगनलाल सोलंकी 70 वर्ष की बेटी का 6 मई का विवाह होना था। शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। उससे पहले 27 अप्रैल को ग्राम के बाहर टीवीएस मोपेड से घर लौट रहे छगनलाल को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। परिजनों ने उन्हे उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती किया। पांच दिन चले उपचार के बाद गुरूवार-शुक्रवार रात छगनलाल की मौत हो गई। बेटी की शादी से पहले पिता की मौत होने पर परिवार में माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि छगनलाल पांच बच्चों के पिता था। 6 मई को बेटी की बारात आना है। उससे पहले पिता की अर्थी उठ रही है। गांव वालों को भी छगनलाल की मौत का पता चला तो उनकी आंखे भी नम हो गई। सब्जी बेचने निकली महिला की मौत इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर 26 अप्रैल की सुबह सब्जी बेचने ठेला लेकर निकली गुड्डीबाई पति भंवरलाल 55 वर्ष को हाटकेश्वर कालोनी के सामने उदयपुर से इंदौर के लिये जा रही तूफान गाड़ी ने कुचल दिया था। गुड्डीबाई घायल हुई थी। तूफान का चालक उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां गाड़ी छोड़कर भाग निकला था। तूफान में 14 लोग सवार थे, जो केटरिंग का काम करते थे और उदयपुर से इंदौर लौट रहे थे। पुलिस ने तूफान जप्त कर मामला दर्ज किया था। एक सप्ताह बाद नीलगंगा थाना प्रधान आरक्षक दिग्विजयसिंह ने बताया कि घायल महिला को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती किया था। जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत होने की खबर अस्पताल स्टॉफ ने दी। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। तूफान को पुलिस ने पहले ही अपनी कस्टडी में ले लिया था। चालक को गिरफ्तार कर धारा बढ़ाई जाएगी।