खण्डवा में पकड़ाए अवैध हथियार, 12 बंदूक, 3 रायफल, 5 पिस्टल जब्त

 

कई राउंड कारतूस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार

खंडवा। लोकसभा चुनाव के चलते यहां अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। यहां पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 3 रायफल, 5 पिस्तौल और 12 बंदूक के साथ भारी मात्रा में कई राउंड कारतूस बरामद किए हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियारों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि हमारी विशेष टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग हथियारों के साथ शिकार करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद हमने टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। जिसमें हमने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12 बंदूक 3 राइफल 5 पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। मामले पर लगातार कार्रवाई जारी है। आरोपियों का पुलिस ने रिमांड भी लिया है ताकि इसने पता किया जा सके कि यह बंदूक और रायफल
कहां से खरीदते थे। शिकार के अलावा किस- किस उपयोग में लेते थे ।

Author: Dainik Awantika