दैनिक अवंतिका उज्जैन। इंदौर रोड पर चलती कार में युवक युवती का स्टंट करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्टंट करने वाले युवक युवती की तलाश शुरू कर दी है तथा पुलिस का कहना है कि स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।बताया जाता है कि इसके पहले भी इस तरह सड़क पर चलती कार में युवक द्वारा स्टंट किया गया था। अब फिर स्टंट करते हुए युवक युवती का एक वीडियो सामने आया है यह वीडियो नानाखेड़ा क्षेत्र में इंदौर रोड पर इंजीनियरिंग कॉलेज की तरफ जाने वाले मार्ग का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा हैं कि चलती कार में छत के ऊपर बैठे युवक युवती किस तरह की हरकत कर रहे हैं और झूमते हुए एक दूसरे से लिपट रहे हैं। उन्हें रत्ती भर भी कार से गिरने का डर नहीं है यह वीडियो शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी सख्त एक्शन के मूड में है। बताया जाता है कि जिस चलती कार के ऊपर छत पर बैठकर युवक युवती स्टंट कर रहे हैं वह कार उज्जैन पासिंग की बताई जा रही है। पुलिस कार के नंबर ट्रेस कर इसके मालिक का पता लगाकर स्टंट करने वाले युवक युवती तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। बताया जाता है कि कार के अंदर और भी लोग मौजूद थे जब युवक युवती को कार के ऊपर छत पर इस तरह की हरकत करते हुए रहागीरों ने देखा तो उन्होंने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इसके पहले भी इस तरह चलती कार में स्टंट करते हुए वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।