कागज के पुष्टे से भरी आयशर में लगी भीषण आग
उज्जैन। मक्सीरोड इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में शनिवार को कागज के पुष्टे से भरी आयशर में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाया जाता लाखों का नुकसान हो चुका था। आगजनी की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सीरोड इंडस्ट्रीयल एरिया में नूर इंटरप्राइजेस बना हुआ है। जहां पुष्टे का काम किया जाता है। दोपहर में वेस्ट कागज के पुष्टे से आयशर को लोड कर रवाना किया था। आयशर क्षेत्र से बाहर निकल पाती, तभी अचानक पिछले हिस्से में आग लग गई। पुष्टे भरे होने पर लपटे तेजी से फैली, चालक ने गाड़ी रोकी और कूदकर खुद की जान बचाई। पहले आसपास के लोगों ने आग पर पाने के प्रयास किये, लेकिन लपटो ने पुष्टे के साथ आयशर को भी घेर लिया था। आगजनी की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई। कुछ देर में दमकलकर्मी फायर फायटर के साथ पहुंचे और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा था कि आगजनी में 70 हजार का माल जला है, वहीं आयशर में भी लाखों का नुकसान हो गया है। आयशर में लगी आग की खबर मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई थी। जिसका कहना था कि आगजनी की शिकायत दर्ज कराने पर जांच की जाएगी। प्रथमदृष्टता आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई है।