परिवार देर रात लौटता तो बिखरा मिला 2 मंजिला मकान का सामान -बदमाशों ने ताला तोड़कर दिया बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम

उज्जैन। मकान उद्घाटन के कार्यक्रम में गया परिवार शुक्रवार-शनिवार रात लौटकर आया तो ताला टूटा और 2 मंजिला मकान का सामान बिखरा दिखाई दिया। बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया था। रात में ही परिवार थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शनिवार सुबह मामले की जांच शुरू कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे।मामला नागदा थाना क्षेत्र के जवाहर मार्ग बस स्टेंड के पास गली का है। जहां प्रापर्टी का कारोबार करने वाले शुभम पिता नरेश जैन का 2 मंजिला मकान बना हुआ है। जैन परिवार अपने बड़े पापा के मकान का उद्घाटन होने पर शुक्रवार सुबह इंदौर चला गया था। रात 10 बजे वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर सामान बिखरा और अलमारियां खुली हुई थी। चोरों ने बड़ी वादरात को अंजमा दे दिया था। शुभम जैन का परिवार रात में ही थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। शुभम के अनुसार बदमाशों ने सोने का हार, कान के टॉप्स, चेन, परिवार के सभी सदस्यों की अंगूठिया, चादी के आभूषण सहित सवा पांच लाख रूपये नगद चोरी किये है। सोने के आभूषण करीब 370 ग्राम और चांदी के 800 ग्राम लगभग है। शुभम जैन ने आशंका जताई है कि वारदात को दिन में अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को मामले की जांच शुरू की। फीगंर प्रिंट एक्टपर्ट को बुलाया गया। वहीं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये। बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध आते-जाते दिखाई दिये है। जिनकी तलाश शुरू की गई है। जिस तरह से वारदात होना सामने आई है। उससे प्रतीत हो रहा है कि बदमाश प्रोफेशनल है और 3 से 4 की संख्या में रहे होगें।