अर्मीमेन की बुलेट चुराते बदमाशों का सामने आया फुटेज

उज्जैन। नागदा की गर्वमेंट कालोनी में रात के समय सेवानिवृत्त आर्मीमेन अशोकसिंह राठौर की रायल एनफील्ड बुलेट क्रमांक एमपी 13 ईटी 6950 चोरी करते 2 बदमाशों का फुटेज सामने आया है। दोनों बदमाशों ने बेखौफ तरीके से घर के बाहर खड़ी बुलेट को आसानी से चोरी कर लिया। सुबह बुलेट चोरी का फुटेज सामने आने पर पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की पहचान के प्रयास शुरू किये है। बदमाशों का चेहरा नकाब से ढंका हुआ था। दोनों बदमाशों ने टोपी भी लगा रखी थी। दोनों पैदल आये थे और घर के बाहर खड़ी बुलेट का धकाकर आगे तक ले गये। उसके बाद हैंडल लॉक तोड़कर अपने साथ ले गये। पुलिस ने गर्वमेंट कालोनी के आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखना भी शुरू कर दिये है।

Author: Dainik Awantika