दस्तावेज नहीं मिलने पर जप्त की गई 47 लाख की शराब

उज्जैन। आगररोड पर शिवांश कालोनी के सामने बुधवार रात शराब से भरी आयशर और ईको कार के बीच भिड़ंत हो गई थी। कार सवार एक महिला की मौत हुई थी। पुलिस ने पहले दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर मर्ग कामय किया था। दुर्घटना के बाद आयशर का चालक मौके से भाग निकला था। पुलिस शराब से भरी आयशर थाने पर खड़ी कर ली थी। उस वक्त सामने आया था कि शराब बड़वाह शराब डिपो से निकली थी। पुलिस ने शराब के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन शुक्रवार शाम तक ना तो चालक सामने आया, ना ही शराब से ठेकेदार और दस्तावेजों का पता चल पाया। मामले को लेकर चिमनगंज थाना एसआई आर. आर. चौहान ने बताया कि आयशर में भरी 1175 शराब की पेटी कीमत 47 लाख को अवैध मानकर आबकारी एक्ट अधिनियम 34 (2) का प्रकरण दर्ज किया गया है। वही 10 लाख कीमत की आयशर क्रमांक एमपी 09 जीएफ 3499 को भी जप्त कर लिया गया है।

Author: Dainik Awantika