झोले में चायना डोर छुपाकर दुकान ला रहा था संचालक
उज्जैन। मकर संक्राति पर पतंगबाजी के लिये घातक डोर पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। संक्रांत को 10 दिन बचे हैं, जिसके चलते पुलिस ने सर्चिंग अभियान की शुरुआत कर दी है। सोमवार देर शाम चायना डोर झोले में छुपाकर दुकान ला रहे दुकान संचालक को पकड़ा गया है।
पंतगबाजी का सबसे बड़ा बाजार तोपखाना क्षेत्र में लगता है। जहां पिछले 3-4 दिनों से महाकाल पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चायना डोर की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। रात 9 बजे सीएसपी पल्लवी शुक्ला, टीआई मुनेन्द्र गौतम, एएसआई संतोष राव टीम के साथ क्षेत्र में सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान जानकारी मिली कि उपकेश्वर चौराहा पर चुलबुल पंतग सेंटर का संचालक चायना डोर का विक्रय करने के लिये झोले में छुपाकर दुकान ला रहा है। पुलिस ने चौराहा पर घेराबंदी कर दी। संचालक के आते ही उसे पकड़ा गया। उसके पास 2 झोले थे, जिसमें चायना डोर भरी हुई थी। चायना डोर पकड़ाते ही पंतग बाजार में हड़कम्प मच गया। पुलिस संचालक को थाने लेकर पहुंची। जहां सामने आया कि झोले में 25 चकरी चायना डोर की भरी है। पुलिस ने पकड़ाये अब्दुल जब्बार पिता अब्दुल वाहब के खिलाफ जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने की धारा 188 का केस दर्ज कर लिया। विदित हो कि 30 दिसंबर को पुलिस ने हरि मजिस्द के पास तोपखाना रोड से एक युवक को 2 चायना डोर की चकरी के साथ हिरासत में लिया था।