शादी कर लाखों लूटने वाली दुल्हन गिरफ्त में

भौरासा। नगर भौरासा थाना अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा पिछले तीन महीनो से लुटेरी दुल्हन की खोजबीन की जा रही थी गत रात मुखबिर की सूचना पर एकता नगर नीलगंगा थाना उज्जैन से अपने दोस्त के घर पर आराम कर रही थी उससे तो ज्ञात भी नही होगा की आज रात से थाने में रात बितानी होगी तभी भौरासा पुलिस ने दी दस्तक किया गिरफ्तार और थाना भौरासा ले आई जहा पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही थी
नगर के थाना अंतर्गत ग्राम खोनपिरपिपल्य के फरियादी रवि पिता कल्याणसिन्ह बड़वाया उम्र 25 वर्ष ने भौरासा थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई की राधिका पिता सुनील यादव निवासी उज्जैन और उसके अन्य साथियों ने मेरे साथ शादी का नाटक कर 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी की जिस पर थाना भौरासा ने अपराध क्र 30/24 धारा 420,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना में लिया गया राधिका के साथ देने वाले अन्य आरोपी महेश पिता भगवान यादव,राजेश उर्फ राजू पिता प्रेमलाल सुनहरे,धर्मसिंह उर्फ मोहन सिंह पिता गोकुलसिंह जादौन,अखलेश पिता बद्रीलाल यादव को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका हे चुकी मुख्य आरोपी राधिका लुटेरी दुल्हन जो 3 महीने से फरार चल रही थी जिसकी सूचना के लिए जिला पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा 2000 रुपए नगद इनाम की उदघोषणा की गई मुख्य आरोपी राधिका यादव पर अन्य जिलों में भी इसी प्रकार शादी कर साथियों के साथ लूटने की घटना को अंजाम दे कर मुकदमा दर्ज हुए हे आज जहा कुंवारे लड़के शादी के लिए साफ इंतजार कर सहेरा बांधने का सपना देखते और ये इस प्रकार के अपराधी इनके अरमानों से खिलवाड़ कर शादी के नाम से उनका फायदा उठाकर कर पैसे लूटने ये अब एक और तरकीब निकाल लाए हे आज के समय में किस पर भरोसा किया जाए या नहीं किया जाए ये बताना बहुत मुश्किल हो गया रवि को भी या पता नही था की जिसके साथ वो सात फेरे लेकर जिसको घर लाया हे वो शादी के 6 दिन बाद ही उसको चुना लगा कर भाग जायेगी राधिका कुवारों से शादी कर उनसे रुपए ऐंठ लेती थी और पुलिस में जाने की धमकी देती थी जिससे लोग बदनामी के डर से पुलिस में उसके नाम की रिपोर्ट दर्ज नही करवाते थे और उसका शिकार बन जाते थे जिससे उसके और साथियों के हौसले और बुलंद हो गए थे आज लुटेरी दुल्हन के नाम से मशहूर हुई राधिका यादव आज सबकी चर्चाओं बनी हुई है।
उक्त घटना में आज दिनांक को मुखबिर की सूचना मिलने पर जिला अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय देवास एवम अनुविभागीय अधिकारी महोदय सोनकच्छ के मार्गदर्शन में नगर थाना प्रभारी संजय मिश्रा के निर्देश पर टीम गठित कर मुखबिर की सूचना अनुसार उक्त स्थान पर पहुंच घेराबंदी की गई जिससे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया उक्त गठित टीम को लीड किया थाना प्रभारी संजय मिश्रा के साथ अप निरीक्षक अख्तर पठान, प्र,आर 64 राजेंद्र शर्मा, प्र,आर 212 भगवतीप्रसाद, प्र,आर 292 अनिता नागर,आर,943 भूपेंद्र सिंह,सायबर सेल देवास प्र,आए शिवप्रताप सिंह, प्र,आए सचिन की सरहनीय भूमिका रही।