पश्चिम बंगाल : टीएमसी और बीजेपी समर्थकों में संघर्ष, बम फटने से 2 की मौत
ब्रह्मास्त्र मेदिनीपुर। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के खेजुरी में फिर राजनीतिक संघर्ष की घटना घटना है। इस बार इलाके पर कब्जे की लड़ाई में खून-खराबा हुआ है। तृणमूल स्थापना दिवस समारोह के बाद बीजेपी कार्यकर्ता के घर में तोड़फोड़ का आरोप सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों के खिलाफ लगा है। आरोप है कि बीजेपी समर्थकों के हमले में टीएमसी के चार कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। उधर, खेजुरी के नंबर 2 ब्लॉक में हुए बम विस्फोट में दो टीएमसी कार्यकर्ताओं की मौत हो गई।
संघर्ष की शुरूआत नए साल के पहले दिन से हुई है। बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर पार्टी के स्थापना दिवस एक जनवरी को खेजुरी नंबर 2 प्रखंड के गोरहाट, कटकादेवी चौक गांव में रात के अंधेरे में बीजेपी कार्यकतार्ओं को परेशान करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि कटकादेवी गांव के एक बीजेपी कार्यकर्ता बुला गिरी को उनके घर से अगवा कर लिया। उस रात बाद में, कथित तौर पर लोहे की छड़ और छड़ी से उसका पैर तोड़ दिया और उसे झाड़ियों में फेंक दिया गया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे घर लाकर इलाज कराया गया। उसके बाद 2 जनवरी को कथित रूप से तृणमूल पंचायत सदस्य शिलादित्य बार, अमलेंदु बार और संजय बार के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकतार्ओं पर हमले किए गए। देवकुमार मैती, आसिम बार, पलटू बार, राबिन बार, अलकेश बार और 8 से 10 अन्य भाजपा कार्यकतार्ओं के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट करने का आरोप लगाया गया है। यहां तक कि महिलाओं को छेड़खानी करने की कोशिश के भी आरोप लगे हैं। पुलिस कथित तौर पर दर्शक की भूमिका निभा रही थी। उनका आरोप है कि थाने से कुछ ही दूरी पर यह पूरा घटनाक्रम होने के बावजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही।