हरिफाटक ब्रिज के पास चलती कार ने लगी आग

उज्जैन। रविवार देर शाम हरिफाटक ब्रिज के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में कुछ लोग सवार थे जो उतरकर भाग निकले थे। कार से धुआ और लपटे निकलती देख मौके से गुजर रहे एसपी प्रदीप शर्मा  ने तत्काल फायर बिग्रेड को सूचना दी। फायर फायटर मौके पर पहुंची और कुछ मिनट में ही आग पर काबू पा लिया। कार में आग लगने की खबर मिलने पर नीलगंगा टीआई विवेक कनोड़िया मौके पर पहुंच गये थे। उन्होने बताया कि कार महाराष्ट्र पासिंग है, उसमें सवार लोग घबरा कर चले गये थे। वायरिंग में शार्ट सर्किट होने पर आग लगना सामने आया है। कार सवारों के शिकायत दर्ज कराने पर मामला जांच में लिया जाएगा।

Author: Dainik Awantika