रिजनों की फटकार के बाद पहुंची थी उज्जैन मणिभद्र गेस्ट हाऊस की छत से इंदौर की किशोरी ने लगाई छलांग
उज्जैन। परिजनों की फटकार के बाद उज्जैन पहुंची इंदौर की किशोरी ने रविवार सुबह मणिभद्र गेस्ट हाऊस की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उसे जिला अस्पताल लाया गया था। जहां पहुंचे परिजन किशोरी को उपचार के लिये इंदौर लेकर रवाना हो गये। पुलिस ने पांच युवको को थाने बुलाकर पूछताछ की। किशोरी की गुमशुदगी इंदौर एमआईजी थाने में दर्ज होना सामने आई है। खाराकुआ थाना प्रभारी मधुबाला राठौर ने बताया कि सुबह 8.30 बजे के लगभग कार्तिक चौक स्थित मणिभद्र गेस्ट हाउस से 17 वर्षीय माही पिता राजू निवासी काछी मोहल्ला इंदौर के तीसरी मंजिल से छलांग लगाने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। माही गेस्ट हाऊस के समीप मकान की छत पर गिरी थी। जिसे उसके हाथ और शरीर में गंभीर चोट आई थी। उसे एसआई लिवान कुजूर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उपचार के लिये भर्ती किया। माही बेहोशी की हालत में थी। इंदौर में रहने वाले परिजनों को सूचना दी गई। वह जिला अस्पताल पहुंचे और उपचार के लिये इंदौर लेकर रवाना हो गये। एसआई कुजूर ने बताया कि परिजनों से चर्चा करने पर सामने आया था कि वह शनिवार शाम से लापता थी, उसकी गुमशुदगी एमआईजी थाने में दर्ज कराई गई थी। घायल किशोरी कक्षा 10 वीं की छात्र है। उसके स्वस्थ्य होने पर बयान दर्ज करने के लिये बुलाया जाएगा। बस में मिली थी सोनभद्र के युवको को पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रहने वाले पांच युवक चंद्रप्रकाश मिश्रा, सूरज पांडेय, रूद्र पांडेय, संतोष दुबे और अक्षय पंडिताई करते है। पांचों औंकारेश्वर से उज्जैन बस में आ रहे थे। उसी दौरान 17 वर्षीय किशोरी उन्हे मिली थी और रोते हुए बस का किराया नहीं होने पर रूपये मांगे थे। उन्होने पूछताछ की तो घर से बिना बताये उज्जैन जाना बताया। युवको ने उससे परिजनों को नबंर लेकर बात की। परिजनों ने साथ रखने के लिये कहा और उज्जैन पहुंचने की बात कहीं। पांचों महाकाल दर्शन के लिये आये थे और कार्तिक चौक मणिभद्र गेस्ट हाऊस पहुंचे। जहां कमरा नबंर 401 बुक किया। युवको ने होटल संचालक विपुल जैन से किशोरी के लिये अलग कमरा भी मांग था। लेकिन रातभर परिजन उज्जैन नहीं पहुंचे। घटनाक्रम के बाद पांचों युवको को थाने बुलाकर पूछताछ की गई।
बॉयफें्रड के घर आने पर लगाई थी फटकार जानकारी सामने आई है कि किशोरी की सहेली उसके बॉयफ्रेंड को लेकर उसके घर पहुंची थी। जहां परिजनों को पता चला तो उन्होने किशोरी को फटकार लगाई थी। जिसके बाद वह घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन नहीं मिली तो गुमशुगदी दर्ज कराने एमआईजी थाने पहुंचे थे। पुलिस किशोरी को तलाश कर पाती रात में परिजनों के पास उसका फोन आ गया। उसने कहा कि महाकाल दर्शन कर सुबह लौट आऊंगी। सुबह वह सोनभद्र के युवक का मोबाइल लेकर बात करते हुए गेस्ट हाऊस की तीसरी मंजिल पर पहुंची और छलांग लगा दी। गेस्ट हाऊस संचालक पर केस दर्ज मणिभद्र गेस्ट हाऊस हाऊस पानदरीबा कार्तिक चौक में ठहरी 17 वर्षीय किशोरी के छत से कूदने की खबर मिलने पर जांच पुलिस मामले की जांच में लगी थी। वही गेस्ट हाऊस संचालक विपुल जैन से पूछताछ की। इस दौरान सामने आया कि गेस्ट हाऊस संचालक ने अपने यहां ठहरी किशोरी और पांचों युवको की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। जिसके चलते खाराकुआ पुलिस ने संचालक के खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया है। विदित हो कि कलेक्टर ने होटल, लॉज, गेस्ट हाऊस, धर्मशाला के लिये आदेश जारी किये है कि बिना दस्तावेज और पुलिस को सूचना दिये बिना किसी को भी रूम उपलब्ध नहीं कराया जाए। जांच में पता चलने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।