पिछले 4 दिनों में 20 करोड़ की शराब गटक गए इंदौरी पियक्कड़
ब्रह्मास्त्र इंदौर। नए वर्ष के जश्न में इंदौर के लोग चार दिन में 20 करोड़ की देसी-विदेशी शराब गटक गए। जश्न मनाने का यह सिलसिला अभी भी चल रहा है। इंदौर जिले की कुल 175 देसी और विदेशी दुकानों पर रात तक पियक्कड़ों ने जमकर शराब पी।
शहरी क्षेत्र के बंगाली चौराहा, एमआर 9, लसूडिय़ा क्षेत्र , महू नाका , विजय नगर , मूसाखेड़ी , राजीव गांधी चौराहा , राजेंद्र नगर सहित अन्य शराब दुकानों पर थर्टी फर्स्ट और पहली जनवरी को तो इतनी ज्यादा भीड़ जुट गई कि ट्रैफिक जाम हो गया। सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी के मुताबिक इंदौर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र महू, देपालपुर, सांवेर और हातोद में विदेशी 69 और देसी 106 दुकानें हैं। इन दुकानों पर थर्टी फर्स्ट से लेकर रविवार देर रात तक पियक्कड़ों की भीड़ जुटी रही। कुल तीन दिन में ही लगभग 16 करोड़ रुपए की देसी और विदेशी शराब बिक गई है। अनुमान है कि कल भी करीबन चार करोड़ की शराब बिकी है।