स्टेट बैंक चौराहे पर हाथों में तख्तियां थामे बनाई मानव श्रृंखला

सुसनेर। लोकसभा निर्वाचन के लिये सुसनेर विधानसभा में 7 मई को होने वाले मतदान को लेकर शनिवार की शाम को सुसनेर नगर में आंनद योग मित्र मंडल ने जागरूकता अभियान चलाया । स्टेट बैंक चौराहे पर हाथों में तख्तियां थामकर नारेबाजी के साथ नगरवासियों ने मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान एसडीओपी देवनारायण यादव ने सभी को नैतिक मतदान की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थें।

Author: Dainik Awantika