इंदौर में चोरों ने भी मनाया नए साल का जश्न, एक ही दिन में 17 वाहन चोरी
ब्रह्मास्त्र इंदौर। आम लोगों की तरह चोरों ने भी इंदौर में जमकर नए साल का जश्न अपने अंदाज में मनाया है। एक ही दिन में शहर से 17 वाहन चोरी हो गए। पिछले कुछ सालों में शहर में पुलिस के लिए वाहन चोरी को रोकना एक बड़ी चुनौती बन गया है। नए साल और पुलिस कमिश्नरी लागू होने का भी चोरों पर कोई असर नहीं दिख रहा है। शहर के 13 थानों राजेंद्रनगर , अन्नपूर्णा, भंवरकुआं, बाणगंगा, हीरानगर, परदेशीपुरा , खजराना, लसूडिय़ा, विजयनगर, छोटी ग्वालटोली , पलासिया , तुकोगंज और एमजी रोड थाना क्षेत्र से 17 गाडिय़ां चोरी हो गईं। इनमें भी 10 थाने पूर्वी क्षेत्र के हैं। नए वर्ष के 3 दिनों का आंकड़ा देखें तो यह इससे भी ज्यादा है। गत वर्षो में भी पूर्वी क्षेत्र के थानों में ही सबसे अधिक वाहन चोरी हुई थी। पहले शहर में एक दिन में सात-आठ वाहन चोरी होते थे। यह आंकड़ा कुछ सालों में दस से ऊपर चला गया है।
पिछले साल 3800 वाहन चोरी हुए
इंदौर में वाहन चोरी किस तेजी से बढ़ रही है इसका उदाहरण है पिछले साल का पुलिस रिकॉर्ड। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पिछले साल शहर में 3800 वाहन चोरी हुए। इस हिसाब से हर माह 316 गाड़ियां चोरी हुईं। पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग सका और यह सिलसिला नए साल में भी जारी है। इनमें से दस प्रतिशत गाडिय़ां ही बरामद कर सकी है।