दो हजार के विवाद में दोहरा हत्याकांड, आरोपियों की गुजरात में तलाश जारी

 

इंदौर। तेजाजीनगर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में चार आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुजरात में तलाश जारी है। आरोपियों ने दो-तीन हजार रुपये के विवाद में हत्या की है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक मिस्त्री हरिराम और सुरेश की नेमावर स्थित ब्रिज के समीप लाश मिली थी। दोनों की डंडे और ईंट-पत्थरों से हत्या की गई थी। पुलिस ने सुरेश की भाभी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सुरेश 25 अप्रैल को घबराता हुआ चार लोगों को लेकर आया था। सुरेश ने दो-तीन हजार रुपये मांगे और कहा कि उसकी जान संकट में है।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश जारी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाले तो सुरेश चारों युवकों के साथ जाते हुए नजर आया। उनमें दो की पहचान रमेश और बादल के रूप में हुई है। दो अन्य की पहचान नहीं हुई लेकिन वे एक साथ गायब हुए हैं। एसीपी आशीष पटेल के मुताबिक घटना के बाद चारों सूरत (गुजरात) भागे हैं। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर चारों को तलाश रही है। पुलिस सुरेश की पत्नी से भी पूछताछ कर रही है जिसने घटना के तीन दिन पूर्व ही घर बदला है।