तकनीकी समस्या के कारण सुनीता विलियम्स तीसरी बार नहीं जा सकीं अंतरिक्ष

केप कनेवरल। भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की तीसरी अंतरिक्ष यात्रा अंतिम समय में टालनी पड़ी है। दरअसल वह बोइंग के नए स्टारलाइनर स्पेस कैप्सूल के साथ अंतरिक्ष में जाने वाले पहली चालक दल की हिस्सा थी। हालांकि लंबे समय से प्रतीक्षित इस परीक्षण उड़ान को तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार को रद्द कर दिया गया। रॉकेट के दूसरे चरण में एक वाल्व के साथ समस्या के कारण स्थगन की घोषणा नासा के लाइव वेबकास्ट के दौरान की गई थी।

Author: Dainik Awantika