1.5 लाख की चरस के साथ पकड़ाया युवक

उज्जैन। मादक पदार्थ सप्लाय करने का गढ़ बन चुके नीलगंगा क्षेत्र में एक बार फिर 1 लाख 5 हजार कीमत की चरस के साथ युवक को पकड़ा गया है। पूछताछ में उसे तस्करों का सुराग मिला है। संभावना है कि जल्द बड़ा मामला सामने आ सकता है।
सोमवार-मंगलवार रात के अंधेरे में मादक पदार्थ सप्लाय करने नीलगंगा थाना क्षेत्र के हरिफाटक ब्रिज के नीचे काम्पलेक्स के पास आये युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। उसके पास से 105 ग्राम चरस बरामद हो गई। थाने लाकर पूछताछ करने पर युवक का नाम साहिल पिता मुस्ताक अहमद 18 वर्ष निवासी केडी गेट के सामने आया। पूछताछ में उसने चरस उपलब्ध कराने वाले तस्करों के नाम पुलिस को बता दिये। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/20 का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है। नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि चरस के साथ पकड़ाये युवक से कुछ लोगों का सुराग मिला है। जिनकी तलाश की जा रही है। संभावना है कि मादक पदार्थ से जुड़े कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

Author: Dainik Awantika