पहले दिन संसदीय क्षेत्र में 1483 मतदाताओं में से 1408 ने की होम वोटिंग
-बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने चुनाव आयोग की सुविधाओं की सराहना की
उज्जैन । होम वोटिंग के तहत उज्जैन जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में सोमवार से मतदान शुरू हुआ है। पहले दिन पात्र 1423 में से 1354 बुजुर्गों एवं दिव्यांगों ने घर पहुंचे मतदान दलों के समक्ष अपना मतदान किया। इस दौरान बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई सुविधाओं की सराहना की।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 85 वर्ष अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। उज्जैन लोकसभा के लिए पहले दिन 1354 बुर्जुग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पोलिंग बूथ के साथ टीम पहुंची मतदाताओं के घर-
उज्जैन संसदीय क्षेत्र की उज्जैन उत्तर विधानसभा के अन्तर्गत निवासी 87 वर्षीय इंदु गुप्ता के चेहरे पर उस समय खुशी देखते ही बनती थी जब पीठासीन अधिकारी पोलिंग बूथ लेकर उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने पर हमें गर्व का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि अधिक उम्र होने के कारण उन्हें चलने फिरने में बहुत समस्या होती है। पहले मतदान केन्द्र में जाकर मतदान करने के लिए परिजनों का सहारा लेना पड़ता था। हमारे जैसे मतदाओं की परेशानी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने अब पोलिंग बूथ ही हमारे घर पर भिजवा दिया है। लोकतंत्र में हमारी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए उन्होंने निर्वाचन आयोग को हृदय से धन्यवाद दिया। दौलतगंज निवासी 93 वर्षीय श्रीमती देवमणि शर्मा ने भी अपने घर से मतदान किये जाने की सुविधा के तहत लाभ प्राप्त किया। मतदान दल द्वारा उन्हें मतदान की प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गई तथा मतदान सम्पन्न कराया गया। 87 वर्षीय ऋषि नगर निवासी यशपालजी, 86 वर्षीय उन्हेल निवासी गुलाबबाई, 45 वर्षीय दिव्यांग श्रीमती रूकमाबाई, 90 वर्षीय उज्जैन निवासी गंगादेवी ने भी होम वोटिंग के अन्तर्गत घर बैठे अपने मत का प्रयोग किया। मतदान दल द्वारा इन बुजुर्ग मतदाताओं और उनके परिजनों को मतदान की प्रक्रिया समझाई गई और उसके पश्चात सभी औपचारिकताएं पूर्ण की गई।
आलोट में 60 में से 54 ने मतदान किया-
इसी प्रकार रतलाम जिले के आलोट विधानसभा के 60 मतदाताओं में से 54 की होम वोटिंग हुई। जिसमें 85 प्लस आयु के 46 और 8 दिव्यांग मतदाताओं ने घर पर मतदान किया।
संसदीय क्षेत्र में 1408 मतदान-
उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र में उज्जैन जिले की 7 विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग के तहत पात्र 1423 में से 1354 मतदाताओं ने सोमवार को होम वोटिंग की, जिनमें 85+ के 1144 और 210 पीडब्ल्यूडी वोटर शामिल हैं। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्र में 1483 मतदाताओं में से पहले दिन 1408 मतदाताओं ने घर पहुंच मतदान सुविधा का लाभ उठाते हुए मतदान किया।
संसदीय क्षेत्र में पहले दिन होम वोटिंग-
विधानसभा क्षेत्र 85 प्लस दिव्यांग कुल
नागदा-खाचरौद 94 61 155
महिदपुर 13 02 15
तराना 221 40 261
घट्टिया 262 35 297
उज्जैन उत्तर 186 24 210
उज्जैन दक्षिण 257 34 291
बडनगर 111 14 125
आलोट 46 08 54
स्त्रोत- जिला निर्वाचन कार्यालय,उज्जैन