ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
ब्यावरा। राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़ तहसील के कुरावर टप्पा स्थित ग्राम पंचायत बिरगड़ी के सैकड़ो ग्रामीणों ने 27 फरवरी को बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल नष्ट होने से किसानों का काफी नुकसान हुआ था, प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए सर्वे के बाद सात दिन के अंदर फसल नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया था मगर शासन द्वारा आज तक फसल मुआवजा राशि किसानों के खाते में नहीं डाली गई, जिसके चलते ग्रामीण मतदाताओं के द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जा रहा , ग्रामीणों ने आज सुबह से समाचार लिखे जाने तक मतदान नहीं किया है, मतदान के बहिष्कार की जानकारी लगते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे जहा ग्रामीणों से बातचीत की गई वही अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए मतदान करने की बात कही, फिर भी ग्रामीणों ने मतदान शुरू नहीं किया और अपनी वाजिब मांगो को लेकर अड़े रहे। इसी प्रकार समाचार लिखे जाने तक ग्राम ललोती में मात्र 6 लोगों ने मतदान किया वहीं ग्राम देवगढ़ वासियों ने भी अपनी विभिन्न समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उक्त गाँवो में जाकर ग्रामीण मतदाताओं को आश्वासन के साथ समझाईश देने का प्रयास कर रहे है लेकिन ग्रामीण मतदाता अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण पर अड़े हुए हैं।