कोरोना का फूटा बम 22 की रिपोर्ट पॉजीटिव
उज्जैन। आखिरकार अब लापरवाही भारी पड़ गई है। मंगलवार रात कोरोना का बम फूटा है। एक साथ 22 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसमें जिला अस्पताल के सिविल सर्जन भी शामिल है। शाजापुर की 2 वर्षीय बच्ची भी संक्रमित है, जिसे बुलेटिन में नहीं जोड़ा गया है। कोरोना की तीसरी लहर का पहला संक्रमित 8 दिसंबर को मिलने के बाद अब संक्रमण का बम फूटना शुरु हो गया। 2022 के चौथे दिन 22 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिसमें सिविल सर्जन की रिपोर्ट पॉजीटिव है। यह खबर सामने आने के बाद जिला अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आये डॉक्टर और स्टॉफ भी घेरे में आ गये है। संक्रमितों में एक युवती शामिल है, जो ऋषिकेश से होते हुए दिल्ली और फिर उज्जैन पहुंची है। अरविंद नगर में रहने वाले परिवार के दो सदस्य पॉजीटिव है। 22 की रिपोर्ट एक साथ आने पर उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खंगालना शुरु कर दिया है। देर रात आई 1905 रिपोर्ट में 21 शहर में रहने वाले है, एक नागदा का निवासी है। रिपोर्ट में शाजापुर की रहने वाली 2 वर्षीय बालिका भी शामिल है। जिसको मिलाकर 23 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। शाजापुर की होने पर बालिका को बुलेटिन में शामिल नहीं किया है, लेकिन उपचार के लिये भर्ती किया गया है। पिछले 27 दिनों में 71 लोग संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमें से अब 59 एक्टिव मरीजों में शामिल है। सबसे अच्छी बात यह है कि किसी में गंभीर लक्षण नहीं है। 57 का उपचार होम आइसोलेशन में चल रहा है।