आत्महत्या की आशंका, पुलिस कर रही जांच मंदिर जाने के लिये निकली थी, पटरियों पर मिली कटी लाश
उज्जैन। मंदिर जाने के लिये निकली वृद्धा की मंगलवार दोपहर को रेलवे पटरी पर कटी हुई लाश मिली। घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंच गये थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। आशंका जताई गई है कि वृद्धा ने आत्महत्या की है। जिसका खुलासा जांच के बाद होगा।चिमनगंज थाना क्षेत्र के कैलाश एम्पायर कालोनी के पास रेलवे ट्रेक पर 12.30 बजे के लगभग एक वृद्ध महिला ट्रेन से कट गई। उसका पैर कट गया था और सिर में गहरी चोंट थी। महिला के ट्रेन से कटने की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसकी पहचान के प्रयास शुरू किये जाते परिजन मौके पर आ गये। उन्हे लोगों ने घटना की जानकारी दी थी। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतका सीता पति महेन्द्र गुप्ता 60 वर्ष निवासी मक्सीरोड डालडा फैक्ट्री के पास रहने वाली है। वह सुबह घर से मंदिर जाने का बोलकर निकली थी। लेकिन जिस तरह का घटनाक्रम हुआ था, उससे प्रतीत हो रहा था कि महिला ने आत्महत्या की है। महिला आरक्षक अनिता सोनी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच और परिजनों के बाद ही स्पष्ट होगा कि मृतका के साथ किस तरह की घटना हुई है। कुएं में गिरे युवक की अस्पताल में मौत उन्हेल में रहने वाले अशोक पिता अरुण धाकड़ 26 वर्ष को सोमवार सुबह परिजन गंभीर हालत में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। नीलगंगा पुलिस ने अस्पताल स्टॉफ की सूचना पर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि अशोक मिस्त्री का काम करता था। उन्हेल में निर्माणधीन कुएं पर काम कर रहा था। संतुलन बिगड़ने पर नीचे जा गिरा था। नीलगंगा थाना टीआई विवेक कनोडिया ने बताया कि मामले की जांच उन्हेल थाना पुलिस को सौंपी जाएगी।