इंदौर में नोटा की अपील के विरोध में भाजपा ने की निर्वाचन आयोग से शिकायत

 

इंदौर। भाजपा नोटा की अपील के विरोध में उतर गई है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत कर कहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा विपक्ष के नेताओं के कहने पर इंदौर लोकसभा क्षेत्र में मतदान को प्रभावित करने और भाजपा की छबि को धूमिल करने के उद्देश्य से मैं हूं इंदौरी नामक फेसबुक पेज बनाकर उस पर भाजपा नेताओं के फोटो डालकर आओ मिलकर नोटा दबाएं।
भाजपा को सबक सिखाएं, लिखकर पोस्ट किया जा रहा है। शिकायत में मांग की गई है कि मैं हूं इंदौरी फेसबुक पेज के यूजर और उसे यह कार्य करने के लिए प्रेरित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

मतदान केन्द्रों में धूम्रपान करने पर होगी कार्रवाई

इंदौर जिले में 13 मई को सभी मतदान केंद्रों पर धूमपान प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर ने निर्देश जारी कर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वो सभी मतदान केंद्रों पर धूमपान प्रतिबंधित क्षेत्र और तंबाखू मुक्त परिसर बनाने संबंधी सूचना बोर्ड लगाए। उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति धूम्रपान करते हुए पाया जाता है तो उस पर नियमानुसार स्पाट फाइन की कार्रवाई की जाएगी।