कवियों के ठहाकों के बीच मना विश्व हास्य योग दिवस
इंदौर। विश्व हास्य योग दिवस पर मनपंसद कला साहित्य मंच द्वारा आयोजित हास्य योग और हास्य कवि सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कानूनविद व साहित्यकार श्री योगेश जिंदल व पूर्व प्राचार्य डॉ मनीष दवे ने अध्यक्ष सुषमा शुक्ला, सचिव मनोरमा जोशी, नरेश गोयल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्थापक अध्यक्ष जनार्दन शर्मा ने गणेश वंदना व मनु जोशी ने स्वरसति वंदना से आव्हान किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सुनीता कुमावत मालवी काकी ने भी हास्य विधा से सबको खूब हंसाया, हास्य गुरु जनार्दन शर्मा द्वारा विभिन्न हास्य क्रियाओं से सबको उसके होने वाले लाभ बताए।
इंदौर के गणमान्य कवि श्री संतोष त्रीपाठी, डॉ अंजुल कंसल, डॉ निरुपमा त्रिवेदी, डॉ ज्योति सिंह, संतोष तोषनीवाल, प्रेरणा सेन्द्रै, गायत्री शर्मा, डॉ कुमुद जोशी, श्री के,सी, दुबे, संध्या राणे व डॉ रंजना शर्मा सभी ने विभिन्न हास्य योग कि रचनाओं से पुरे समय सबको हंसाया और हंसते रहो स्वस्थ रहो का नारा लगाया कार्यक्रम का सफल संचालन भारती दुबे ने किया आभार श्रीमती रंजना जी ने किया।