पित्रौदा चमडी के आधार पर भारत को बांटना चाहते है- मुख्यमंत्री डॉ. यादव-सांसद सूर्या बोले कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े मानसिकता और समर्थक पोषक
उज्जैन। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या युवा सम्मेलन में शामिल होने के लिये उज्जैन पहुंचे। इस दौरान लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर ऊर्जा भरने और उनका उत्साहवर्धन किया गया। वहीं सैम पित्रौदा के बयान को लेकर लेकर मुख्यमंत्री और सांसद सूर्या ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पूरी कांग्रेस द्वारा देश से माफी मांगने की बात कहीं।मनोरमा गार्डन में भारतीय जनता युवा मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिये मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शाम को उज्जैन पहुंचे थे। उससे पहले दोपहर में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या पहुंच गये थे। तेजस्वी सूर्या ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना विदेशी के हाथों हुई थी। ऐसे संगठन की विचारधारा भी अब विदेशी हो चुकी है। कांग्रेस टुकडे-टुकडे विचारधारा की पौषक है। वास्तव में कांग्रेस देश को क्षेत्र, जाति, धर्म और आर्थिकरूप से खंड-खंड करने की मानसिकता रखी है। मुख्यमंत्री डॉ. के उज्जैन पहुंचते ही वह मनोरमा गार्डन में युवा सम्मेलन में पहुंचे। जहां उन्होने लोकसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जिम्मेदारी से काम करने की बात कहीं। कार्यकर्ता सम्मेलन को सांसद सूर्या ने भी संबोधित किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि चुनाव में सेम पित्रौदा द्वारा साउथ के लोगों की तुलना अफ्रिकन से करना निंदनीय है। पित्रौदा का बयान देश को तोड़ने वाला और शर्मनाक है। पित्रौदा चमडी के आधार पर भारत को बांटना चाहते है। इसके लिये राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिये। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि युवा मोर्चा ने बहुत अच्छा सम्मेलन किया उसके लिये बधाई। सांसद सूर्या ने कहा कि भारतीयों के प्रति अभद्र टिप्पणी की गई है। पित्रौदा कांग्रेस के गुरू है। भारत को एक देश देखने के बजाय उसे टुकडे में देखना ब्रिटिश माइंड सेट है। कांग्रेस चर्चिल और ब्रिटिश राज की भाषा बोल रही है।