परिजनों ने बिछडी बुजुर्ग महिला को पुलिस ने मिलवाया
उज्जैन। शहर में बाबा महाकाल के दर्शन करने देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे है। मंदिर परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन लाखों की तादात में लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है। इस भीड़ के बीच कई बुजुर्ग, बच्चे और महिला, युवतियां परिजनों ने बिछड़ रहे है। जिन्हे परिजनों से मिलवाने में पुलिस बड़ी भूमिका निभा रही है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को समाने आया। तेलगांना से आई बुजुर्ग महिला अपने परिवार और रितश्ेदारों से अलग हो गई थी। वह अपने साथियों के नहीं मिल पाने पर काफी परेशान थी। मामले की सूचना पुलिस कंट्रोलरूम को मिली तो वरिष्ठ अधिकारियों ने महाकाल थाना पुलिस को अवगत कराया। टीआई अजय वर्मा, एएसआई चंद्रभानसिंह बुजुर्ग की सहायता के लिये पहुंचे। महिला ठीक से कुछ बता नहीं पा रही थी। उनका मोबाइल भी होटल में छूट गया था, होटल का पता भी नहीं मालूम था। एएसआई चंद्रभानसिंह ने महिला पुलिसकर्मी के साथ बुजुर्ग महिला के साथियों की तलाश शुरू की और कुछ घंटे में ही महिला को नानाखेड़ा स्थित होटल तक पहुंच उनके साथियों और परिजनों से मिलवा दिया। पिछले कुछ माह से एएसआई चंद्रभानसिंह महाकाल क्षेत्र में बिछड़े दर्जनों लोगों को परिवार से मिलवा चुके है। उन्होने कोरोना काल में बीमार लोगों की काफी मदद की थी। वहीं उनकी ड्युटी के दौरान जहां आगजनी की घटना होती है, वह तत्काल राहत बचाव के लिये पहुंच जाते है।