शिविर में ताइक्वांडों का प्रशिक्षण दिया बच्चों को सिखाए आत्म सूरक्षा के गुर
शुजालपुर। नेकी की दीवार पर 19 अप्रैल से निरंतर ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर जारी है, जिसमें बच्चों को विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इस शिविर के दौरान योगा, मेडिटेशन, जुंबा डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, कबाड़ से जुगाड़, प्रेरक कथाएं, ड्राइंग, स्केचिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट आदि विद्याओं की जानकारी दी जा रही है। ग्रीष्मकॉलीन शिविर में पहुंचकर ताइक्वांडो क्लब शुजालपुर के प्रशिक्षक अजय एवं सोनू द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। शिविर में बच्चों को शोभा राजेंद्र देशमुख भोपाल की तृतीय पूर्ण स्मृति में ड्राइंग बुक, पेंसिल, रबर शॉपनर , स्केल आदि वितरित की गई। इस अवसर पर ग्रीष्मा शाह, वीणा गोयल, परमजीत कौर खालसा, राजकुमारी अग्रवाल, शैलजा देशमुख, तेजकरण जैन, सुधा अग्रवाल, गीतश्री अनिकेत देशमुख पूना, अलका देशमुख, सुनील देशमुख, अलका गोयल, अनीता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।