कांग्रेस ने रैली के माध्यम से किया नोटा का प्रचार प्रसार

विधानसभा 2 में ही निकली जन जागरण यात्रा

इंदौर। कल बुधवार को कांग्रेस ने विध्नबसभा 2 में ही जनजागरण यात्रा निकाली। इसी के मद्देनजर लोकतंत्र बचाओ समिति द्वारा परदेशीपुरा से पाटनीपुरा तक “नोटा” के समर्थन में मतदान करने के लिए जन जागृति रैली का आयोजन इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पार्षद राजू भदोरिया के नेतृत्व में किया गया।

विधानसभा क्षेत्र क्र 2 मे लोकतंत्र बचाओ समिति के बैनर तले आयोजित जन जागृति रैली मे बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय मतदाताओं ने लोकतंत्र बचाओ के नारे की तख्तीया पकड़ रखी थी।

रैली मे मुख्य रूप से मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा,वरिष्ठ नेता शोभा ओझा,इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्डा, राजेश चौकसे,गिरधर नागर, विनय बाकलीवाल,अर्चना जायसवाल, प्रमोद टंडन,अमन बजाज,प्रवक्ता अमित चौरसिया,संतोष गौतम,महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनीला मीमरोट सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika