आटो चालक ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत

उज्जैन। घर लौटे आटो चालक ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया, उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। गुरूवार ुसुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में रहने वाले विजय पिता प्रहलाद बैरागी 40 वर्ष अविवाहित था और आटो चलाने का काम करता था। बुधवार शाम उसने घर लौटने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टियां करते देख परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां सामने आया कि उसने जहरीला पदार्थ खाया है। डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया, लेकिन कुछ देर में उसकी मौत हो गई। रात में ही पुलिस ने मर्ग कामय किया और अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप जांच शुरू की गई है। मृतक के परिजनों को बयान के लिये 3 दिन बाद थाने बुलाया जाएगा।

Author: Dainik Awantika