-महाकाल लोक पत्थर तराशने आ रहे थे घायल पाट में बोलेरो और आयशर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत
उज्जैन। माकडोन के ग्राम पाट में गुरूवार सुबह 4 बजे बोलेरो और आयशर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बोलेरो में 8 युवक सवार थे, जो महाकाल लोक में लग रहे लाल पत्थरों को तराशने के लिये आ रहे थे। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। माकडोन पाट चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पाट चौकी पुलिस ने बताया कि सुबह 4 बजे उज्जैन की ओर से जा रही भोपाल पासिंग आयशर और आगर की ओर से आ रही बोलेरो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। दुर्घटना के बाद दोनो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये थे। बोलेरो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ था। भीषण दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया और बोलेरो में सवार 8 घायलों को बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल उज्जैन भेजा गया। जहां सामने आया कि घायल राजस्थान स्थित करौली के रहने वाले सीताराम सैनी, बाबूलाल सैनी, प्रदीप, मुकेश, जितेन्द्र, माखन, अंतरा और एक अन्य है। 4 को गंभीर चोंट लगी है। घायलों ने बताया कि वह महाकाल लोक और महाकाल मंदिर में चले रहे निर्माण कार्य के दौरान लगने वाले लाल पत्थरों को तराशने के लिये आ रहे थे। उसी दौरान दुर्घटना हुई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि बोलेरो चला रहे चालक को नींद का झोंका आने पर भिड़ंत हुई है। जिसकी जांच की जा रही है। आयशर का चालक भी मामली घायल हुआ है। मृत बाइक सवारों की सुबह हुई पहचान
माकडोन थाना क्षेत्र के ग्राम झलारी फंटा पर बुधवार-गुरूवार रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 युवको को कुचल दिया था। दोनों की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने दोनों के शव माकडोन अस्पताल पहुंचकर उनकी शिनाख्त के प्रयास शुरू किये गये थे। गुरूवार सुबह सामने आया कि मृतक भगवानसिंह पिता रामलाल सिसौदिया 35 वर्ष निवासी ग्राम सारसी आगर मालवा और अकाश उर्फ छोटू पिता लक्ष्मीनारायण चौधरी 25 वर्ष है। दोनों मजूदरी करते थे और आगर से वापस लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के बाद शव उनके सुपुर्द किये गये है। दुर्घटना के बाद मौके से भागे अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।