जिसकी दो बीवी होगी उसे डबल यानि दो लाख रुपये मिलेंगे, कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने चुनावी सभा में की घोषणा

 

रतलाम। झाबुआ- रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस घोषणा पत्र का सहारा लेकर एक ऐसी नई घोषणा कर दी, जिसको लेकर सुस्त पड़ी चुनावी चर्चाओं में गर्माहट आ गई है। कांतिलाल भूरिया ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में हमने वादा किया है कि महिलाओं को हर महीने 8500 रुपये यानी साल में एक लाख रुपये से ज्यादा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनकी दो बीबी होगी उन्हें दो लाख यानी डबल मिलेगा। भूरिया जब यह बात कह रहे थे तो मंच पर बैठे सभी कांग्रेसी मुस्कुरा उठे। पहले तो लोग समझे कि कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया की जुबान फिसल गई है , परंतु जब इसी बात का समर्थन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया तो लोगों को समझ में आने लगा कि यह सब सोची समझी रणनीति है।

भाजपा ने बनाया चुनावी मुद्दा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भूरिया जी ने अभी एक बहुत ही शानदार घोषणा की है कि जिनकी दो पत्नी होगी उन्हें डबल रुपया यानी दो लाख रुपये मिलेंगे, जो सीधे उनके बैंक अकाउंट में जाएंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि महालक्ष्मी योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को इस केैटेगरी से बाहर निकालने के लिए प्रतिमाह 8500 रुपये दिए जाएंगे। जो सालाना एक लाख दो हजार रुपये होते हैं। कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा यह कहे जाने के बाद भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है। भाजपा का कहना है कि यह तुष्टीकरण की नीति है तथा बहुसंख्यक हिंदुओं का अपमान है।