जूना सोमवारिया में चाकू घोंपकर वृद्ध की हत्या

उज्जैन। जूना सोमवारिया में आज सुबह वृद्ध की चाकू घोंपकर कर हत्या कर दी गई। बदमाश पहले से घर में आकर छुपा हुआ था। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि जूना सोमवारिया में पूजा इलेक्ट्रिक दुकान संचालित करने वाले मिश्रीलाल पिता भेरुलाल राठौर 58 वर्ष सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए थे। परिवार उपरी मंजिल पर सोया हुआ था। इस दौरान एक बदमाश घर में घुस गया। सुबह 7 बजे निकले मिश्रीलाल ढाई घंटे बाद घर लौटे और दुकान के पास बनी सीढ़ियां चढ़कर कमरे का दरवाजा खोला। तभी एक बदमाश ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। पेट और कंधे पर चाकू लगने से घायल मिश्रीलाल सीढ़ियो  से नीचे आ गिरे। शोर सुनकर परिवार उपरी मंजिल से नीचे आया और मिश्रीलाल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बदमाश का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जो घर में चाकू लेकर घूमता हुआ और हमला करने के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है।

Author: Dainik Awantika