शुजालपुर एवं कालापीपल क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
शुजालपुर। आगामी 13 मई को लोकसभा निर्वाचन का मतदान कराने को लेकर की जा रही व्यवस्था का अवलोकन करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत ने शुजालपुर एवं कालापीपल क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
शुजालपुर क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केन्द्र क्रमांक 40 शाकप्रावि सलसलाई का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत मतदान केन्द्र क्रमांक 175 प्रावि राणोगंज, मतदान केन्द्र क्रमांक 224 सीएम राईज विद्यालय शुजालपुर का निरीक्षण किया। साथ ही कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कालापीपल क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 53 शाप्रावि पानखेड़ी एवं बेहरावल शासकीय उमावि परिसर के मतदान केन्द्र क्रमांक 40, 41, 42, 43, 44 एवं 45 का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी मतदान केन्द्रों पर पंखे एवं कूलर की व्यवस्था करने, पेयजल एवं मतदान दलों के भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर भी रखने के लिए कलेक्टर ने कहा।
कलेक्टर ने कालापीपल के मतदान केन्द्र क्रमांक 53 की बीएलओ श्यामा परमार को मतदान प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। बीएलओ ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन भी सर्वाधिक मतदान उनके मतदान केन्द्र पर हुआ था, इस बार भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर रहेगा। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान करने के लिए कहा।