नाथ आते हैं तो पार्टी तय करेगी उनका स्वागत कैसे करना है-पचौरी

 

उज्जैन। हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी बीती रात उज्जैन पहुंचे, उन्होंने मुख्यमंत्री के रोड शो में भागीदारी की और संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की आमजन से अपील की। शनिवार को इंदौर रोड स्थित एक होटल में पचोरी ने मीडिया से चर्चा में कहां है पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्वागत किस तरह से करना है यह पार्टी तय करेगी।

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी शुक्रवार शाम को उज्जैन पहुंचे थे। भाजपा ज्वाइन करने के बाद पहली बार वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रोड शो में शामिल हुए और साथ में नजर आए। रोड शो के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के पक्ष में आम जनता से वोट की अपील की। उनके समर्थकों की एक बडी लाबी इस क्षेत्र में सक्रिय है और वह लाबी शुक्रवार को उनके साथ पूरी तरह से नजर आई थी। शनिवार को उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि इस बार निश्चित ही जनता मोदी जी को पसंद कर रही है अबकी बार 400 पार होंगी, मीडिया द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने मुस्कुराते कर जवाब देते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते हैं तो यह पार्टी तय करेगी की उनका स्वागत किस तरह से करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता द्वारा दिए गए खोटे सिक्के वाले बयान पर शायराना अंदाज में पलटवार किया ।