छेड़छाड़ के आरोप में आरक्षक गिरफ्तार

उज्जैन। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा से छेड़छाड़ करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने आरक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वहीं अपनी उम्र से कम छात्रा को परेशान करने पर पुलिस अधीक्षक ने उसे निलंबित कर दिया। महिदपुर की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा मुनीनगर क्षेत्र में निवास कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। उसे लाइन में पदस्थ आरक्षक तेजसिंह पिता उमरावसिंह नायक 42 वर्ष कोरोना काल के बाद से ही परेशान कर छेड़छाड़ कर रहा था। युवती ने मंगलवार को मामले की शिकायत नीलगंगा थाने पहुंचकर दर्ज कराते हुए बताया था कि कोरोना काल में आरक्षक महिदपुर में पदस्थ था। उस दौरान से ही वह पीछा करने लगा था। अब वह परीक्षा की तैयारी के लिये यहां आई तो उसकी हरकतें बढ़ गई हैं। वह कोचिंग क्लास तक पहुंच जाता है। कुछ दिन पहले उपहार लेकर भी आ गया था। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर मामले में छेड़छाड़ की धारा 354 का केस दर्ज कर आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

Author: Dainik Awantika