35 पॉजीटिव: अब पाबंदियों की ओर बढ़ते शहर के कदम

उज्जैन। अब शहर के कदम एक बार फिर पाबंदियों की ओर बढऩे लगे हैं। बुधवार को कोरोना की तीसरी लहर का दहाई की संख्या में दूसरा बड़ा आंकडा सामने आया है। एक साथ 35 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। रात 11 बजे जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के कोरोना बुलेटिन में पॉजीटिव आने वालों की संख्या 35 है। स्वास्थ्य विभाग को 2048 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। जिसमें पॉजीटिव दर 1.70 प्रतिशत होना सामने आई। 8 दिसंबर को तीसरी लहर का पहला संक्रमित मिलने के बाद 29 दिनों में आंकड़ा 107 पहुंच गया। जिसमें 3 मरीज दूसरे शहर के और 2 नागदा तहसील के है। शहर में कोरोना अब शतक लगा चुका है। मार्च 2020 से अब तक पहली, दूसरी और तीसरी लहर के मरीजों की संख्या 19 हजार 208 पहुंच चुकी है। बुधवार को 29 दिनों में संक्रमित हुए 2 लोग ठीक हुए हैं। 35 संक्रमितों में गोवा से आये अग्रवाल समाज के युवक-युवती शामिल है, वहीं ऋषिनगर में रहने वाले एलआईसी के आफिसर, युवा डॉक्टर, कबीरधाम में रहने वाला नोएडा से लौटा व्यक्ति शामिल है। अधिकांश युवाओं की रिपोर्ट पॉजीटिव है, जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके है।

Author: Dainik Awantika