आचार संहिता के 54 दिन में 14.6 लाख के आभूषण-नगदी की गई बरामद
उज्जैन। 17 मार्च को लागू हुई लोकसभा चुनाव की आर्दश आचार संहिता के 54 दिनों में पुलिस, एफएसटी, एसएसटी ने चैकिंग के दौरान 14 लाख 6 हजार से अधिक की नगदी और आभूषण बरामद की। आचार संहिता में 50 हजार से अधिक की नगदी और आभूषण के साथ परिवहन करने पर रोक लगी हुई थी। आभूषण और नगदी के साथ बड़ी मात्रा में अवैध शराब और मादक पदार्थ भी जप्त किया गया है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान 50 हजार से अधिक की नगदी और आभूषण के साथ बिना दस्तावेजों के परिवहन करने वाले वाहन चालको की जांच के लिये प्रशासन की एफएसटी और एफएसटी के साथ पुलिस की टीमें बनाई थी। जो शहर के बाहरी मार्गो से प्रमुख चौराहा पर 24 घंटे चैकिंग में लगी हुई है। पिछले 54 दिनों में चैकिंग में 9.6 किलोग्राम चांदी 4 लाख 85 हजार 392 की बरामद करने के साथ 9 लाख 21 हजार 500 रूपये की नगद राशि जप्त करने की कार्रवाई की गई। आभूषण-नगदी के साथ शहर में अवैध शराब और मादक पदार्थ को लेकर भी चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें 37 लाख 80 हजार की देशी-विदेशी शराब के साथ 499 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिले में 39 लाख 17 हजार का मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है। चुनाव परिणाम 4 जून को आयेगें, तब तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी और पुलिस का चैकिंग अभियान जारी रहेगा।