नाले की सफाई नहीं होने से बदबू के कारण वार्ड 14 के रहवासी परेशान, कहा चुनाव का करेंगे बहिष्कार

तराना। आगामी 13 में को लोकसभा चुनाव है। जिसमें प्रत्याशियों का चयन मतों के आधार पर आम जनता को किया जाता है। नगर की आम जनता नगर में कई अनियमितताओं के कारण परेशान हो रही है इसमें वार्ड क्रमांक 14 के वासियों ने आगामी चुनाव को लेकर काफी रोज व्याप्त है नगर में साफ सफाई की व्यवस्था भंग है तथा इस संबंध में जनता द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों का अवगत कराने पर भी उनके द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जाता है। वार्ड क्रमांक 14 स्थित नाले की सफाई नही होने से रहवासी परेशान है। रहवासी संदीप जाधव,विकास पाटीदार ,सुभाष जााव राहुल , पूनम वर्मा, श्याम नेरनिया,सुनील पाटीदार,जगदीश चन्द्र, सहित वार्ड के वासियों ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। संदीप बोडाना ने बताया कि नगर परिषद की अधिकारियों से आम जनता की समस्या को लेकर बात किए जाने पर उनके द्वारा सरकार नहीं होने की बात की जाती है और अपने कर्तव्य से बचा जाता है। वही नल की सफाई नहीं होने से नाला जाम रहता है जिसमें बदबू के साथ-साथ मच्छर की भी समस्या आ रही है। इसके चलते रहवासियों के स्वास्थ पर भी असर पड़ता है। साथी ही कुछ दिन पहले हुई 10 मिनट बारिश में यह नाला ओवरफ्लो हो गया था इससे नल का बदबूदार पानी सड़क पर आ गया था यह नगर के प्रमुख मार्गो में से है इसके चलते वीडियो के साथ-साथ राहगीरों को भी आवागमन में परेशानियों को सामना करना पड़ता है। मामले में एस डी एम राजेश बोरासी ने बताया कि वार्ड वासियो द्वारा आवेदन मिला है।नाले की सफाई के लिए जेसीबी भेजी गई है, साथ ही दवाइयों का छिडकाव भी किया गया है। नल निर्माण के लिए आचार संहिता के बाद टेंडर होना है।
महिदपुर
सड़क के अभाव में ग्राम बनी बल्ड़ा में ग्रामीणों ने नाराज होकर लोकसभा चुनाव में सामूहिक रूप से बहिष्कार कर दिया। हालांकि मामले में जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश व समस्या निराकरण के आश्वासन के बाद मतदान के लिए वे मान गए। जानकारी के अनुसार ग्राम बनी (बल्ड़ा) ग्रामीण गांव में सड़क नहीं होने से परेशान हो रहे थे। ग्रामीणों ने बताया करीब 40 वर्षों से सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। इस बारे में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। वहीं चुनाव के बाद कोई भी हम गांव वालों की सुध नहीं लेता। ऐसे में इस बार हम सभी ग्रामवासियों ने फैसला किया कि जब तक रोड नहीं, तब तक वोट नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में बाकायदा फ्लैक्स लगाते हुए अपना विरोध जताया। इधर मामले की जानकारी लगने पर जनपद पंचायत सीईओ मीना झा गांव में पहुंची। यहां ग्रामीणों से चर्चा की उनकी समस्या सुनी व उचित आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने मतदान करने की बात कही। सीईओ झा ने बताया ग्रामीणों की सुदूर सड़क की मांग है। इसके लिए आचार संहिता के बाद प्रस्ताव बनाकर भेज दिया जाएगा। वहीं वर्तमान में मार्ग पर गड्ढों पर मुरम बिछाकर सुलभ आवागमन करेंगे। इसके बाद ग्रामीणों ने भी लोकसभा निर्वाचन में पूर्ण मतदान का विश्वास दिलाया।

Author: Dainik Awantika