लोक अदालत में 18 लाख से अधिक की वसूली की 222 लोग लाभांवित
शाजापुर। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निदेर्शानुसार नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जिला न्यायालय शाजापुर, तहसील शुजालपुर, जिला न्यायालय आगर-मालवा एवं तहसील न्यायालय सुसनेर एवं नलखेड़ा में किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर के मार्गदर्शन में सभी जगहों पर लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायालय परिसर में सुबह 10.30 बजे समस्त न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और कर्मचारियों की मौजूदगी में मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। शुभारंभ पर विशेष न्यायाधीश एवं समन्वयक नेशनल लोक अदालत मोहम्मद अजहर, जिला न्यायाधीश शाजापुर नीतूकान्ता वर्मा, मुकेश रावत, दिनेश कुमार नोटिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिराज अली, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनयना श्रीवास्तव, व्यवहार न्यायाधीश आदिल अहमद खान, डॉ स्वाती चौहान, सतीश कुमार शुक्ला, न्यायालय के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
शुजालपुर। शुजालपुर न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रात: 11 बजे किया। बैंकों व शासकीय विभागों को वसूली के लिए समझौता योग्य प्रकरणों में लाखों रुपए की आय लोक अदालत के माध्यम से हुई। तहसील विधिक सेवा समिति शुजालपुर के अध्यक्ष अपर सत्र न्यायाधीश इरशाद अहमद सहित समस्त न्यायाधीशगण एवं अभिभाषकगण तथा समस्त न्यायालयीन कर्मचारी एवं विभिन्न संस्थाओं के अधिकारी,पक्षकार की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसका समापन शाम 5 बजे किया गया। शुजालपुर में आयोजित नेशनल लोक अदालत मे लाखों रुपए की राशि की वसूली हुुई है तथा कुल 222 लोग लाभांवित हुवे है। तहसील विधिक सेवा समिति शुजालपुर के अध्यक्ष जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश इरशाद अहमद ने बताया कि आपसी समझोते के आधार पर मोटर एक्सीडेंट के प्रकरणों में कुल 41 लाख 78 हजार रुपए के आवार्ड पारित किये गये तथा चेक बाउंस के प्रकरणो में कुल पांच करोड तेईस लाख अठारह हजार रुपए व विद्युत विभाग द्वारा 10 लाख 6 हजार रुपए वसूली की जाकर प्रकरणो का निराकरण किया गया। इसी प्रकार न्यायालय में विचाराधीन वसूली के प्रकरणों, बेंकर्स, डिक्रीधन एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा लगभग 18 लाख 35 हजार 600 रुपए की वसूली की गयी। उल्लेखनीय है कि उक्त लोक अदालत मेंं तीन दम्पति पारिवारिक विवादों को समाप्त कर पुन: एक साथ रहने के लिए राजी हुए।
खाचरौद। तहसील विधिक सेवा समिति खाचरोद द्वारा न्यायालय परिसर खाचरोद में आज दिनांक 11.05.24 को नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रात: 10.50 बजे जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शोएब खान, शैफाली सिंह व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2, व्यवहार न्यायाधीश पंकज बुटानी द्वारा दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण कर एवं अभिभाषक संघ खाचरोद के अध्यक्ष प्रमोद देवड़ा, अभिभाषक विद्युत मंडल कनिष्ठ यंत्री शशि रंजन, आंशिक सेठी तथा नगरपालिका खाचरोद के समस्त पदाधिकारीगण एवम् न्यायालय खाचरोद के कर्मचारीगण द्वारा सरस्वती पूजन एवं माल्यार्पण कर लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। नगर पालिका खाचरोद के शुभारंभ कार्यक्रम में न्यायालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। आयोजित नेशनल लोक अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय मे, हिन्दू विवाह अधिनियम के 2, सिविल प्रकरण 01, क्लेम प्रकरण 01 एवं विधुत अधिनियम के 08 इस प्रकार कुल 12 प्रकरणों का निराकरण किया गया। न्यायाधीश शैफाली सिंह के न्यायलय से 15 आपराधिक, 2 प्रकरण धारा 138 के , धारा 125 के 03, घरेलू हिंसा के 01, अन्य 3 इस प्रकार कुल 24 प्रकरण का निराकरण किया गया। पंकज बुटानी व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 के न्यायालय के आपराधिक प्रकरण 08, धारा 138 के 03 प्रकरण, सिविल 01, प्राइवेट कंपलेंट 11 प्रकरण कुल 23 प्रकरणों का निराकरण किया गया। नगर पालिका जलकर व दुकान किराया, जलकर व बैंक रिकवरी के प्रिलिटिगेशन 850 प्रकरण में से 06 प्रकरणों का निराकारण हुआ, जिसमें 1461822 रुपये, विधुत विभाग के 620 प्रिलिटिगसन्न प्रकरण में 104 का निराकारण किया गया जिसमे 1280000 रुपये प्राप्त हुए। इस प्रकार न्यायालय में लम्बित प्रकरणों में से 59 प्रकरणों का निराकरण किया गया।