महाकाल में आवारा कुत्ते श्रद्धालुओं के  बीच फिर पहुंचे, समिति का ध्यान नहीं – कुछ दिन पहले ही ग्रामीण श्रद्धालु को काट चुका, इन्हें पकड़वाना जरूरी

दैनिक अवंतिका उज्जैन। महाकाल मंदिर में आवारा कुत्तों के आतंक से श्रद्धालु प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं। पूर्व में भी आवारा कुत्तों के द्वारा श्रद्धालुओं को काटने की घटना हो चुकी है और दैनिक अवंतिका ने इसे लेकर सबसे पहले खबर प्रकाशित की थी। 
लेकिन लगता है मंदिर समिति आम श्रद्धालुओं से जुड़ी इस गंभीर समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे पा रही है। यहीं कारण है कि सोमवार को मंदिर में दर्शन के दौरान परिसर अंदर तक श्रद्धालुओं के पीछे कुत्ता घूमता रहा। यह तो गनीमत रही कि उसने किसी को काटा नहीं। अन्यथा इस सप्ताह मंदिर में कुत्ते के काटने की यह दूसरी घटना हो जाती। इसके पहले एक ग्रामीण श्रद्धालु को कुत्ते ने काट लिया था। समिति को नगर निगम के सहयोग से आवारा कुत्तों को पकड़वाना चाहिए।  
–