पिपलीनाका क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर पार्षद ने महिला बीएलओ से की अभद्रता

दैनिक अवंतिका उज्जैन। पिपलीनाका क्षेत्र में भाजपा पार्षद हेमंत गहलोत का पोलिंग बूथ पर महिला बीएलओ से विवाद हो गया। बताया जाता है की विवाद बीएलओ के बैठने के स्थान को लेकर हुआ था । पार्षद ने बीएलओ के बैठने के स्थान पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच उन्होंने बीएलओ से अभद्रता शुरू कर दी। दोनों के बीच हुए विवाद का वीडियो भी सामने आया है। विवाद की स्थिति निर्मित होते ही पोलिंग बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने पार्षद को समझाया नहीं मानने पर पार्षद को पोलिंग बूथ से बाहर कर दिया।

Author: Dainik Awantika